होली से पहले आदित्य ठाकरे ने किया ये अनोखा काम, जानकर लोग हुए हैरान

इकोफ्रेंडली होली मनाने के लिए उन्होंने सभी विधायकों को एक स्नेह-पत्र भी भेजा है और महाराष्ट्र की आम जनता से प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल करने का आह्वान किया है.

 

बदलते मौसम से होने वाले बदलाव को ध्यान में रखकर सभी लोग इकोफ्रेंडली रंगोत्सव मनाएं, ऐसी इकोफ्रेंडली शुभेच्छा इस स्नेह-पत्र के जरिए दी गई है.

जनप्रतिनिधि समृद्ध समाज निर्मिति के विश्वस्त हैं. वे प्राकृतिक संवर्धन के लिए पहल करें, ऐसी इच्छा आदित्य ठाकरे ने इस स्नेह-पत्र में व्यक्त की है.

खुशियों और भाईचारे का पर्व होली के त्यौहार में रसायनिक रंगों के चलते होने वाले घातक परिणामों को देखते हुए नागरिक प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल करें. इसके लिए पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे व राज्यमंत्री संजय बंसोडे ने पहल की है.