4000mAh की बैटरी के साथ भारत में लांच हुआ Oppo F15, जानिए ये है कीमत

वहीँ अगर ऐसा वास्तव में होगा तो ओप्पो के इस फोन का मुकाबला रेडमी नोट 8 प्रो और रियलमी 5प्रो जैसे स्मार्टफोन के साथ होगा। फोन की बिक्री अमेजन इंडिया से होगी।

 

वहीँ मोबाइल के टीजर के मुकाबिक ओप्पो एफ15 7.9एमएम पतला होगा और इसका वजन 172 ग्राम होगा। फोन में चार रियर कैमरे मिलेंगे जिनमें मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा। अन्य लेंस वाइड एंगल, मैक्रो लेंस और पोट्रेट के लिए होंगे।
बैटरी और कनेक्टिविटी

फोन में 4000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी जो फास्ट चार्जिंग VOOC 3.0 को सपोर्ट करेगी। इस फास्ट चार्जिंग को लेकर दावा किया गया है कि पांच मिनट की चार्जिंग में दो घंटे तक का बैकअप मिलेगा।

इसके अलावा फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा जिसे लेकर दावा है कि महज 0.32 सेकेंड में फोन अनलॉक हो जाएगा। Oppo F15 में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी।

भारत मोबाइल कामनियो के लिए एक स्वर्ग जैसा बनते जा रहा है, जिसक के अब हर बड़ी मोबाइल कंपनी भारत में अपना ;नया फ़ोन दुनियाभर के साथ ही यहां लांच करती है.

इसके बड़ी वजह ये भी है कि भारत का मोबाइल बाजार बहुत बड़ा है. वहीं चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो आज यानी 16 जनवरी को भारत में अपना नया स्मार्टफोन Oppo F15 लॉन्च करने वाली है। Oppo F15 की लॉन्चिंग आज दोपहर 12 बजे होगी।