बांग्लादेश का राष्ट्रीयगान ‘आमार सोनार बांग्ला’ के रचियता थे ये नोबल पुरूस्कार विजेता

 

राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ के रचयिता रवींद्रनाथ टैगोर का आज जन्‍मदिन है. रवींद्रनाथ टैगोर एक ऐसे अकेले कवि हैं, जिनकी दो रचनाएं दो देशों की राष्ट्रगान बनीं. बांग्लादेश का राष्ट्रीयगान ‘आमार सोनार बांग्ला’ के भी रचियता रवींद्रनाथ टैगोर ही हैं. देश के साहित्य जगत के लिए 7 मई का दिन इतिहास में सुनहरे शब्दों में लिखा गया है.

उन्हें भारतीय संस्कृति को पश्चिमी दुनिया से परिचित कराने का श्रेय जाता है. उन्हें 20वीं सदी के शुरुआती बरसों के भारत के सबसे प्रभावी व्यक्तित्व में शुमार किया जाता है. 1913 में उन्हें साहित्य का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया और वह यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले गैर यूरोपीय थे.