49 किग्रा वर्ग में पंजाब की वीरजीत कौर ने रचा ये इतिहास

महिला जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में 49 किग्रा वर्ग में पंजाब की वीरजीत कौर ने गोल्ड मेडल जीता है. 19 वर्ष की वीरजीत कौर ने बिहार के गया में आयोजित होने वाली इस चैंपियनशिप में यह कारनामा कर दिखाया है. यह पहला मौका है जब चंडीगढ़ का कोई खिलाड़ी जूनियर चैंपियन बना है वीरजीत के इस सफर की आरंभ उनके गांव से हुई जहां वह खेती में अपने पिता की मदद करने के लिए गेंहू की बोरी उठाया करती थीं.

वीरजीत ने जीत के बाद कहा, चंडीगढ़ आने से पहले मुझे वेटलिफ्टिंग के बारे में कुछ पता नहीं था मैं अपने गांव में केवल खो-खो  कबड्डी खेल करती थी मेरे पिता का आठ एकड़ का खेत था जब फसल को बेचने के लिए ले जाना होता था तब हम गेहूं की बोरियां उठाकर ट्रक में रखा करते थे इस तरह मैंने वेट उठाना प्रारम्भ किया आज मेडल जीतने के बाद मैंने अपने पिता को फोन किया तो उन्होंने सारे गांव को अच्छी खबर दी.

वीरजीत वर्ष 2016 में चंडीगढ़ आई जहां वह डीएवी कॉलेज में पढ़ती थीं. उन्होंने एक अखबार से बात करते हुए कहा,मैं कॉलेज के जिम में प्रैक्टिस कर रही थी जब कोच करणबीर सिंह बुट्टर अपने कोचिंग सेंटर के लिए खिलाड़ियों को चुनने वहां पहुंचे थे मैं औनलाइन वीडियो देखकर प्रैक्टिस करती थी बीते वर्ष जब मैं नागपुर में सिल्वर जीता तब मेरा खुद पर विश्वास बढ़ा कि मैं गोल्ड जीत सकती हूं.