अमेरिका में कोरोना महामारी का रौद्र रूप देखते हुए ट्रंप ने हवाई यात्रियों को लेकर किया ये बड़ा फैसला

कोरोना वायरस का दुनिया में सबसे ज़्यादा कहर अमेरिका में ही देखने को मिला है. आपको बता दें कि ऐसे में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अमेरिका इस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित देशों के हवाई यात्रियों की जांच करने पर विचार कर रहा है।

। उन्होंने कहा, ‘हम एयरलाइनों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। शायद दोनों के साथ काम कर सकते हैं।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘हम उन इलाकों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय विमानों के लिए ऐसा करने की सोच रहे हैं जहां कोविड-19 का प्रकोप काफी अधिक है।’