जूनियर रिसर्च फेलो के पदों पर निकली नौकरी , जल्द करे आवेदन

इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) के नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर ( NRSC) ने योग्य अभ्यर्थियों से जेआरएफ, आरए और रिसर्च साइंटिस्ट के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इसरो की इस भर्ती में भाग लेने के लिए एनआरएससी की वेबसाइट nrsc.gov.in‍ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसरो के इस भर्ती अभियान में कुल 55 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है।

इसरो की इस भर्ती के लिए आवेदन की  अंतिम तिथि 8 मई 2022 है। आगे दिए योग्यता, चयन प्रक्रिया व अन्य शर्तें-

रिक्तियों का ब्योरा-
जूनियर रिसर्च फेलो: 12 पद
रिसर्च साइंटिस्ट: 41 पद
रिसर्च एसोसिएट: 2 पद

शैक्षिक योग्यता:

JRF के लिए एमई/एमटेक इन रिमोट सेंसिंग या जीआईएस या रिमोट सेंसिंग एंड जीआईएस या  बीई या बीटेक सिविल इंजीनियरिंग या एग्रीकल्चर में एमएससी होना चाहिए। वहीं रिसर्च साइंटिस्ट के लिए अभ्यर्थी को एमई या  एमटेक इन रिमोट सेंसिंग या जीआईएस होना चाहिए। अधिक जानकारी  के लिए अभ्यर्थी पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

चयन प्रक्रिया : एनआरएससी इस भर्ती में अभ्यर्थियों के चयन के लिए कम्प्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित कर सकता है। इस परीक्षा का उद्देश्य योग्य अभ्यर्थियों की छंटनी करना होगा। सीबीटी में मिले अंकों का महत्व फाइनल चयन में नहीं होगा। फाइनल सेलेक्शन इंटरव्यू पर आधारित होगा।