अनुष्का शर्मा की ‘पाताल लोक’ को दर्शको ने दिया प्यार व कमेंट कर बताया:”मिर्जापुर’ का बाप’

Amazon Prime Video पर अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन तले बनी ‘पाताल लोक’ 15 मई को रिलीज हो चुकी है व लोगों को खूब पसंद आ रही है। सोशल मीडिया पर ‘Paatal Lok’ को लेकर सामने आ रहे दर्शकों के रिएक्शन से साफ है कि लोगों को यह वेब सीरीज बहुत ज्यादा पसंद आ रही है।

कई लोग तो इसे नेटफ्लिक्स की ‘Sacred Games’ व अमेजन की ही ‘मिर्जापुर’ से भी बेहतर बता रहे हैं। वेब सीरीज पर लोगों की रिएक्शन व इसकी सफलता पर अनुष्का शर्मा भी फूली नहीं समा रही हैं।

सीरीज में जयदीप अहलावत, नीरज काबी और अभिषेक बनर्जी मुख्य भूमिकाओं में हैं. वहीं इस शो को अनुष्का शर्मा ने प्रोड्यूस किया है. दिलचस्प बता ये है कि कई नेटिज़न्स पाताल लोक को ‘सेक्रेड गेम्स’ और ‘मिर्जापुर’ का बाप कह रहे हैं. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ जबरस्त मीम्स जिन्हें देखने बाद आप भी इस सीरीज को देखने के लिए उत्सुक हो जाएंगे.