तबाही का एक और नाम “तौकाते “

हम बात कर रहे भारत की ओर तेजी से बढ़ रहे एक तूफ़ान की ,
क्या होगा? जब ये भारत के तटीय स्थानों से टकराएगा ,क्या होगा इसका रूप, कैसा होगा इसका मंजर ,
चक्रवाती तूफान “तौकाते “अरब सागर से उठ कर भारत के पश्चिमी तट से टकराएगा ,ताजा जानकारी के अनुसार ये तूफ़ान केरल की और बढ़ रहा है ,

 

जिसका प्रभाव देखने को मिल चुका है ,केरल के तटीय क्षेत्र में भारी वर्षा प्रारम्भ हो चुकी है ,मौसम विभाग के अंतर्गत आने वाले
24 घंटो में ये विकराल रूप ले सकता है, 18 मई तक इसे गुजरात पहुंचने की आशंका है , तूफान की भयावतः को देखते हुए भारत के पश्चिमीं तटों पे NDRF की टीमों को तैनात किया जा रहा है, जिससे किसी भी परिस्थिति में इससे मुकाबला किया जा सके, जिससे जान माल की हानि को रोका जा सके |
मौसम विभाग लगातार इस पे नजर बनाये हुए है 14 घंटे से जारी बारिश केरल में हो रही है, ये य तूफ़ान अगर महाराष्ट्र से आगे बढ़ता है तो स्थिति भयवाह हो सकती है इससे गुजरात में हालात बिगड़ सकते है ,,तौकाते के मद्देनजर केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान ,हिमांचल प्रदेश, उत्तराखंड, में भी तैयारी जारी है | केरल में बन रहे बाढ़ जैसे हालत कई इलाको में भरा पानी ,कई पेड़ इलेक्ट्रीसिटी पिलर गिरे जिससे हालत बेकाबू हो रहे |
अभी अभी मिली जानकारी के अनुसार ,आने वाले कुछ समय में प्रधानमंत्री मोदी ,तौकाते पे करेंगे बैठक ….
Please share and subscribe