अंकिता लोखंडे ने ब्वॉयफ्रेंड विक्की के साथ शेयर की ये फोटो, देख लोगो को लगा करंट

कपल के फैंस ने भी फोटोज पर रिएक्शन दिए हैं. एक फैन ने कहा है, ‘आह्ह्ह आखिरकार इसी का इंतजार था. एक दूसरे ने कहा, ‘भगवान का आशीर्वाद हमेशा आपके और आपके परिवार के साथ बना रहे.’

एक दूसरी फोटो शेयर करते हुए, अंकिता ने लिखा, ‘लहरें आपके साथ तालमेल बैठाती हैं.’ एक्टर अमृता खानविलकर ने कमेंट किया, ‘दोनों को प्यार.’ कई फैंस ने इन फोटोज पर भी रिएक्शन दिए हैं.

एक ने कहा, ‘दिव्यता. मेरा सारा प्यार आपके लिए.’ एक अन्य ने कहा, ‘एक सज्जन इंसान उसे एक क्वीन की तरह ट्रीट करता है, जो इसके लायक है. भगवान की कृपा बनी रहे.’ एक तीसरा फैन कहता है, ‘कितना प्यारा वियांक.’

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने रविवार को अपने ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ दो लेटेस्ट फोट शेयर की हैं. फोटो में दोनों के बीच प्यार देखते ही बनता है. उनमें से एक फोटो को शेयर करते हुए लिखा गया है.

‘जब आंखें मिलती हैं, तब दुनिया बदल जाती है.’ फोटोज में दोनों एक-दूसरे के करीब नजर आ रहे हैं. फोटो में एक मेज पर एक केक और कई जली हुई मोमबत्तियां नजर आ रही हैं.

कपल के कई दोस्तों ने फोटोज पर प्यारे-प्यारे कमेंट किए हैं. एक्टर सना मकबूल ने लिखा है, ‘मेरी प्यारी @lokhandeankita और मेरे @jainvick भगवान आप दोनों को आशीर्वाद दें.’ टीवी एक्टर आशिता धवन ने लिखा, ‘सुंदर एडिट.’