अनन्या पांडे ने करवाया फोटोशूट, दिखी बेहद खूबसूरत

हाथों में बाल्टी लेकर अनन्या पांडे ने क्यों करवाया फोटोशूट, हो गईं ट्रोल अनन्या पांडे का लुक हर किसी को सूट नहीं करता.यही वजह है कि टॉप स्टार वाली अनन्या की फिल्म फ्लॉप हो गई.

लोग पिंक ड्रेस देखने की बजाय कहने लगे, बाल्टी क्यों पकड़ी है? हालांकि ट्रोलर्स चाहे कुछ भी कहें अनन्या पांडे प्यारी लग रही थींटाइम मिलते ही पापा चंकी पांडे के साथ करवाया फोटोशूट .

अनन्या पांडे एक इवेंट में नजर आईं और क्यूट दिखना चाहती थीं लेकिन ट्रोल हो गईं.उनके होश तब उड़ गए जब अनन्या ने हाथ में बाल्टी लिए पर्स देखा.