रवीना टंडन ने कपिल शर्मा को किया Kiss, वायरल हुआ विडियो

 कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में अक्सर सेलेब्स नजर आते हैं, जहां खूब मस्ती-मजाक देखने को मिलता है और ऐसे में इस बार शो के अपकमिंग एपिसोड में रवीना टंडन (Raveena Tandon), गुनीत मोंगा (Guneet Monga) और सुधा मूर्ति (Sudha Murty)नजर आएंगी।

 वीडियो में दिख रहा है कि रवीना टंडन अपनी पुरानी फिल्मों की बात कर रही होती हैं और फिर कहती है,’अंदाज अपना अपना में ऐसे घुंघराले, पर्म वाले बाल.. मैंने क्यों बनाए वैसे, ये सब चीजें बाद में सोचते हैं कि ये यार…’। रवीना की बात पूरी करने से पहले ही कपिल शर्मा कहने लगते हैं, ‘मुझे लगता है कि हर किसी को लगता है कि यार अपनी पुरानी वाली फोटोज देखो न, कोई भी देखे…।’

शो का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जहां पर रवीना पहले तो कपिल की बेइज्जती कर देती हैं और उसके बाद कॉमेडियन के गाल पर किस कर देती हैं। इस वीडियो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।