‘बालिका वधू’ की आनंदी ने गुपचुप शादी, दुल्हे को देख मचा हडकंप

अविका के सामने खड़े आदिल का लुक भी काफी डीसेंट ग्रूम वाला है. वह काले रंग के टक्सीडो में काफी हैंडसैम नजर आ रहे हैं. इस फोटो में आदिल और अविका एक-दूसरे का हाथ थामे हुए आंखों में आंखें डाले देख रहे हैं. दोनों की तस्वीर के बैकग्राउंड में चर्च भी नजर आ रहा है.

यहां अविका ने कैप्शन में लिखा है- ‘फाइनली’ इसके बाद वह कई डॉट के बाद काफी स्पेस देते हुए नीचे लिखती हैं. ‘कादली- स्टे ट्यून’. जिससे ऐसा लग रहा है कि यह किसी गाने की शूटिंग का सीन है. जिसका रैपअप अविका ने कर लिया है.

दरअसल अविका गोर (Avika Gor) ने जो तस्वीर शेयर की है वह उसमें क्रिश्चिन ब्राइड बनी हुईं दूल्हे का हाथ थामे दिख रही हैं. इस फोटो में वह में वो पारम्परिक सफेद लॉन्ग वेडिंग गाउन और वेल में नजर आ रही हैं. जिस देखने के बाद से उनके फैंस उनसे सवाल पूछे जा रहे हैं.

बीते सालों के फेमस टीवी शो ‘बालिका वधू’ (Balika Vadhu) की छोटी ‘आनंदी’ के रूप में लोगों का दिल जीतने वालीं एक्ट्रेस अविका गोर (Avika Gor) के फैंस उस समय दंग रह गए जब अचानक उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी दुल्हन के अवतार वाली तस्वीर शेयर कर दी. अब कुछ लोग उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं तो कुछ उनसे गुपचुप शादी की वजह जानना चाहते हैं.