NPR को लेकर अमित शाह ने किया बड़ा एलान, कहा अब लोगो से नहीं माँगा जाएगा ये…

होम मिनिस्टर शाह ने इन शंकाओं को दूर किया और समझाया कि किसी भी नागरिक के सामने ‘डी’ नहीं लगाया जाएगा। आइए हम आपको बताते हैं.

 

NPR में ‘D’ क्या है और कब लगाया जाता है। बता दें कि हाल ही में PM MODI की अगुवाई में कैबिनेट ने नेशनल पापुलेशन रजिस्टर की लिस्ट को अपडेट करने की मंजूरी दी थी।

पहली बार NPR को 2010 में लाया गया था। इसके तहत जनता का ब्यौरा जमा करना और लोगों की ताजा तस्वीर-उंगली के निशान लेने होते हैं।
2010 में इस प्रक्रिया में कुल 15 सवाल पूछे गए थे। लेकिन इस बार नए 8 प्रश्न नए जोड़े गए हैं। मोदी सरकार के इन सवालों पर कई राज्य सरकारों और विपक्षी पार्टियों ने आपत्ति जताई थी।

बुधवार और गुरुवार को दिल्ली हिन्सा पर चर्चा के दौरान होम मिनिस्टर अमित शाह ने CAA और नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर पर भी लोगों की शंकाओं को दूर किया।

विपक्षी पार्टी और कई अन्यों की तरफ से प्रश्न किया गया कि NPR की प्रक्रिया में कागजों की लिस्ट मांगी जाएगी और यदि प्रपत्र नहीं दिखाए गए तो उसे शंका की नजर से देखा जाएगा।