मोदी सरकार ने सरकारी नौकरी वालों को दिया ये बड़ा तोहफा, कहा अब हर महीने मिलेगा…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय कर्मचारियों को और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है। मोदी सरकार के इस ऐलान से लगभग 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभ पहुंचेगा।
आपको बता दें कि मोदी सरकार ने इससे पहले राज्यसभा में कहा था कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स का एक जनवरी 2020 से महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) बकाया है, जो इसी महीने पेमेंट हो जाएगा।

याद दिला दें कि महंगाई भत्ता या महंगाई राहत महंगाई दर और आवश्यक चीज़ों के दामों में बढ़ोत्तरी के आधार पर तय किया जाता है।

Corona Virus के कारण शेयर मार्केट में आ रही निरंतर उठापटक के बीच मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बहुत बड़ा तोहफा दे दिया है।

दरअसल, शुक्रवार को मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी का ऐलान कर दिया। पीएम मोदी की नेतृत्व वाली कैबिनेट मीटिंग में इस निर्णय पर अंतिम मुहर लगाई गई।