कोरोना संकट के बीच भारतीय सेना को मिली बड़ी सफलता, हंदवाड़ा में मुठभेड़ में मार गिराए दो विदेशी आतंकी

कोरोना संकट के बीच भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी मिली है. आपको बता दें कि कश्मीर के हंदवाड़ा के राजवार इलाके में सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो विदेशी आतंकी मार गिराए गए हैं. इस एनकाउंटर में लश्कर कमांडर हैदर भी मारा गया है. हालांकि इस ऑपरेशन में दो बड़े अफसर समेत पांच जवान भी शहीद हो गए हैं.

जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने इंडिया टुडे को बताया कि हंदवाड़ा एनकाउंटर में लश्कर कमांडर ‘हैदर’ को मार गिराया गया है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों के पांच जवानों को निशाने बनाने वाले हैदर को मार गिराया गया है.

गौरतलब है कि मारे गए दो आतंकियों में एक की अभी पहचान नहीं हो पाई है.बता दें कि जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा के राजवार इलाके में सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो विदेशी आतंकी मार गिराए गए. हालांकि इस ऑपरेशन में दो बड़े अफसर समेत पांच जवान भी शहीद हो गए हैं.