कोरोना लॉकडाउन से भारत में हासिल हुई एक बड़ी कामयाबी, दोगुने होने की दर में आया ये बदलाव

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है. भारत में भी लगातार COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के कंफर्म केस 37 हजार पार कर गए हैं. इसमें से लगभग 10 हजार लोग ठीक हो चुके हैं और 1,200 से ज्यादा लोगों की जान जान जा चुकी है.

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया, ”पिछले 14 दिनों में हमारा डबलिंग रेट जो 10.5 दिन था, पिछले 7 दिनों में 11.7 दिन हो गया और आज सुबह करीब 12 दिन हो गया है. हमारी मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम 3.2% है. आज 310 सरकारी और 111 निजी टेस्टिंग लैब विकसित हो चुकी हैं.” इसके अलावा उन्होंने बताया, ”कल हमने 10 लाख टेस्ट के आंकड़े को पार किया और एक दिन में 74,000 के करीब टेस्ट किए.”

लॉकडाउन के कारण देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे मजदूरों, श्रद्धालुओं, छात्रों को घर पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने ट्रेनें चलाने को मंजूरी दे दी है. इसके लिए, भारतीय रेलवे ने श्रमिक स्पेशल ट्रेने चलाने का फैसला लिया है, जो उन दोनों राज्यों के निवेदन पर चलाई जाएंगी, जहां मजदूर फंसे हों और जिस राज्य में उन्हें जाना हो.