भारत से तनाव के बीच चीन ने तैनात किए 1 हजार जवान, इलाके में उतरने लगे…

वहीं गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच खुनी झड़प के बाद दोनों देशों के बीच सीमा पर गतिरोध को कम करने के लिए कई बार कमांडर लेवल की बैठक की गई.

 

कई कोशिशों के बाद भी चीनी सैनिक अब तक पीछे नहीं हटे हैं. आज की मीटिंग में भारत फिर से अपनी मांग को दोहराने वाला है. कहा जा रहा कि आज की मीटिंग में भारत चीन से कहने वाला है कि उससे अप्रैल 2020 की यथास्थिति से कम उसे कुछ भी मंजूर नहीं.

आपको बता दें कि हाल ही में नेपाल ने अपने देश का एक नया आधिकारिक नक्शा जारी किया है. नेपाल ने इस नए नक़्शे में भारत के हिस्से में आने वाले निपुलेख, कालापानी और लिम्पियाधुरा को अपने हिस्से में दिखाया था. जिसके बाद से नेपाल और भारत के रिश्ते लगातार बिगड़ते जा रहे हैं.

खबरों के अनुसार लिपुलेख पास के नजदीक चीन ने करीब 1000 की संख्या में सैनिक तैनात किए है. चीन की इस हरकत के बाद भारत ने भी इलाके में उतने ही सैनिकों को तैनात कर दिया है.

एक तरफ जहां भारत और चीन के बीच एलएसी पर तनाव को और कम करने के लिए कमांडरों की बैठक होने जा रही है, वहीं दूसरी तरफ चीन ने लिपुलेख पास के नजदीक अतिरिक्त जवान तैनात किए है.