कोरोना लॉकडाउन के बीच यहाँ दूल्हा-दुल्हन ने मुंह पर मास्क लगाकर रचाई शादी

कोरोना काल में लॉकडाउन की पाबंदियों के चलते कई शादियां टल चुकी हैं. बैंडबाजा, आतिशबाजी, लग्जरी गाड़ियों संग बारात लेकर पहुंचने की हसरत लिए वर पक्ष के लोग अभी नए मुहूर्त के इंतजार में हैं

मोहब्बत की नगरी आगरा की शमशाबाद में रविवार को कोरोना के बचाव के सभी नियमों का पालन करते हुए एक शादी संपन्न हुई. ना बैंड बाजा ना बाराती. बारात में दूल्हे के पिता, भाई ही बारात लेकर कोटा राजस्थान से शमशाबाद पहुंचे

. जिसके बाद लड़की पक्ष के लोगों ने उनका स्वागत किया. दूल्हा-दुल्हन ने मुंह पर मास्क लगाकर सोशल डिस्टनेंसिंग के साथ सभी कोरोना नियमों का पालन करते हुए शादी के रीति-रिवाज पूरे किये.