कोरोना लॉकडाउन के बीच ग्रीन व ऑरेंज जोन में केन्द्र सरकार देगी इन चीजों की छूट, किया ये ऐलान

देशभर में कोरोना संक्रमितों  के मुद्दे 42 हजार पार कर चुके हैं। कोरोना संकट से निपटने के लिए लॉकडाउन के 40 दिन भी सारे हो गए हैं। सोमवार से 17 मई तक लॉकडाउन का तीसरा फेज चलेगा।केन्द्र सरकार ने दिल्ली समेत देशभर में कई आर्थिक गतिविधियों में छूट का ऐलान किया है।

रेड जोन को छोड़कर ग्रीन व ऑरेंज जोन में नाई की दुकान, स्पा व सैलून खोले जाने की इजाजत होगी। साथ ही, ई-कॉमर्स कंपनियां भी गैर-आवश्यक वस्तुएं बेच सकती हैं।

कंटेनमेंट इलाके को छोड़ तीनों जोन में चार पहिया वाहन में चालक के अतिरिक्त दो यात्री, दोपहिया वाहन पर पीछे भी बैठने की इजाजत होगी। स्कूल, मॉल, जिम, स्पोर्ट्स, सोशल, पॉलिटिकल, सांस्कृतिक जमावड़ा बंद रहेगा। होटल, रेस्टोरेंट बंद रहेंगे।

घर से बाहर जा रहे हैं तो शाम से पहले लौट आएं, क्योंकि शाम 7 से प्रातः काल 7 बजे तक आम लोगों का सड़कों पर मूवमेंट नहीं हो सकेगा। 65 वर्ष से ऊपर बुजुर्ग, गर्भवती, कोई अन्य बीमारी, 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे घर में रहेंगे।