अमेरिका ने इस देश पर तैनात किया ये खतरनाक हथियार, पैदा हुई युद्ध की स्थिति

जानकारी के मुताबिक बमवर्षक रडार की पकड़ से खुद को दूर रखने में माहिर है। ये बमवर्षक 12 अगस्त को डिएगो गार्सिया पहुंचे। बता दे डिएगो गार्सिया द्वीप यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड के अंतर्गत आते है। इन विमानों की तैनाती से अमेरिका ने चीन को स्पष्ट संदेश दिया है कि समुद्री क्षेत्र की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

गौरतलब है कि चीन वाशिंगटन हिंद महासागर, दक्षिण चीन सागर और प्रशांत के समुद्री क्षेत्र आदि में अपने पड़ोसियों को लगातार परेशान कर रहा है।

अमेरिका ने हिंद महासागर स्थित डिएगो गार्सिया द्वीप पर अपने तीन घातक बी-2 स्टेल्थ बमवर्षक तैनात किये है। ये परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है।

इनकी तैनाती ताइवान और लद्दाख में भारत के साथ चीन के तनाव के बीच की गई है। इससे चीन को अमेरिका का साफ संकेत है कि युद्ध की स्थिति पैदा नहीं करे।