अखिलेश यादव ने शेयर किया ये वीडियो, देख मचा हड़कंप

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर चुनाव आयोग से ‘निर्वाचन न्याय’ की गुहार लगाई है। एक वीडियो शेयर कर अमरोहा से भाजपा विधायक महेन्द्र खड़गवंशी पर कोविड गाइडलाइन्स और चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए उन्होंने आयोग से कार्रवाई की मांग की है।

अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा-‘ सपा के कार्यक्रम-कार्यालय पर पूरी पाबंदी और गाड़ियों के चालान भी लेकिन ‘कुछ दिनों के बाकी बचे मुख्यमंत्री’ व अमरोहा के भाजपा प्रत्याशी आचार संहिता और कोरोना गाइडलाइन्स का सरेआम मज़ाक़ उड़ा रहे हैं। ‘निर्वाचन-न्याय’ को सुनिश्चित करना चुनाव आयोग का परम-धर्म है! कोई है ?????????’

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही समाजवादी पार्टी के 2500 अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ लखनऊ जिला प्रशासन ने कोविड नियमों के उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई थी। उस दिन स्वामी प्रसाद मौर्य सपा में शामिल हुए थे। इस मौके पर सपा मुख्यालय पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक जुटे थे।