अखिलेश यादव ने किया ये बड़ा दावा, कहा – अबकी बार 400 पार…

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने लखनऊ में कहा कि समाजवादी कह चुके हैं ‘अबकी बार, 400 पार’. हमारा प्रयास होगा कि लोगों को अपने साथ ले आएं. आप उनके बीच नाखुशी की कल्पना नहीं कर सकते.

वे भाजपा की सरकार नहीं देखना चाहते. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने 2017 विधानसभा चुनाव के समय वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद किसानों की आय दोगुनी की जाएगी, लेकिन अभी तक किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई. गैस सिलेंडर की कीमत भी दोगुनी हो गई है. लगातार इसमें इजाफा हो रहा है.

 समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक बार फिर 400 के पार सीट जीतने का दावा किया. उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी सरकार (BJP Government) से परेशान है. वह इस सरकार को 2022 में नहीं देखना चाहती. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं किया.