एयरटेल का बड़ा ऐलान अब दिल खोल कर करें अपने दोस्तों को अनलिमिटेड कॉल

एयरटेल (Airtel) अपने ग्राहकों के लिए खुशखबरी लाया है. कंपनी ने दूसरे नेटवर्क (airtel to other network) के लिए लागू किए गए FUP (फेयर यूसेज पॉलिसी लिमिट) चार्ज को हटा लिया है, यानी कि अब यूज़र्स दूसरे नेटवर्क पर भी अनलिमिटेड कॉल (unlimited call) कर सकेंगे.  एयरटेल ने इसी हफ्ते अपने टैरिफ प्लान में बदलाव किया था, जिसमें एयरटेल के अलावा बाकी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए लिमिट सेट (6 पैसे प्रति मिनट) की गई थी. हालांकि अब कंपनी ने ट्वीट कर बताया कि आज (7 दिसंबर) से भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा उठाया जा सकता है.

एयरटेल इंडिया ने शुक्रवार देर रात ट्वीट में लिखा कि हमने आपकी बात सुनी, इसलिए हम बदलाव कर रहे हैं. कल (7 दिसंबर) से हमारे अनलिमिटेड प्लान्स के साथ भारत में किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त अनलिमिटेड कॉलिंग को इंजॉय करें.