Air Force Day : वायुसेना के जांबाजों ने दिखाई अपनी ताकत

आज वायुसेना दिवस है  इस मौका पर गाजियाबाद स्थित हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर कई प्रोग्राम आयोजित हो रहे हैं वायु सेना के 87वें स्थापना दिवस पर राष्ट्र के वायुसेना जांबाज प्रातः काल 8 बजे से ही जमीन से लेकर आसमान तक अपनी शानदार कला का प्रदर्शन कर रहे हैं इस प्रोग्राम की आरंभ आकाशगंगा टीम द्वारा हुई है प्रोग्राम की आरंभ में जैसे ही पैरा जंपर्स 8000 फीट की ऊंचाई से उतरे तो इस नज़ारे को देखकर हर कोई दंग हो गया  फिर पूरे परेड ग्राउंड में तालियों की गड़गड़ाहट गूंजने लगी आकाशगंगा टीम का नारा है- छतरी माता की जय

Image result for वायु सेना दिवस

इस प्रोग्राम में होने वाली परेड में 44 ऑफिसर  258 जवान वायुसेना की ताकत का प्रदर्शन करने वाले हैं इस मौके पर परेड ग्राउंड पर पर्दा भी लगा है जिसमे वायुसेना की ताकत गगन शक्ति का परिचय करवाया गया है आपकी जानकारी के लिए बताते चलें गगन शक्ति इसी वर्ष किए गए युद्ध एक्सरसाइज में शामिल हुआ था इस खास मौका पर वायुसेना, थल सेना  जल सेना के प्रमुख बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए हैं इतना ही नहीं इस मौके पर पूर्व क्रिकेटर और ग्रुप कैप्टन सचिन तेंदुलकर भी पहुंच चुके हैं

वायुसेना दिवस पर चीफ मार्शल बीएस धनोवा राष्ट्र को सेवा प्रदान करने के लिए करीब 48 जवानों को सम्मानित भी किया जाएगा मशहूर समाचार एजेंसी ANI द्वारा भी एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमे आप वायुसेना के जांबाजों द्वारा किये गए करतब को देख सकते हैं किस तरह से सेवा के जवाब हवा में उड़कर राष्ट्र का तिरंगा लहरा रहे हैं  अपनी कला का शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *