रामायण के इस “रावण” के आगे अमरीश पुरी हो गए थे रिजेक्ट, जानिए क्या थी वजह

रामानंद सागर रावण की तलाश में थे उनकी टीम ने उन्हें रावण के किरदार के लिए अमरीश पुरी का नाम सुझाया था लेकिन राम जी को तो कुछ और ही मंजूर था।

 

अरविंद त्रिवेदी गुजरात से मुंबई रामायण में केवट के किरदार के लिए ऑडिशन देने आए थे और जब वह ऑडिशन करके लौट रहे थे तब उनकी बॉडी लैंग्वेज और एटीट्यूड देखकर रामानंद सागर जी ने अचानक कहा कि- मुझे मेरा रावण मिल गया है और आप सब जानते हैं कि रावण के किरदार में अरविंद ने क्या कमाल कर दिखाया।

अरविंद का कहना है कि उन्हें रामायण में रावण का किरदार राम जी की कृपा से ही मिला था बता दे अरविंद राम जी के बहुत बड़े भक्त हैं और वह शूटिंग के दौरान भी रोजाना व्रत किया करते थे और अपने कहे अपशब्दों के लिए भगवान राम से माफी भी मानते थे।

दूरदर्शन पर जब से रामायण का दोबारा प्रसारण हुआ है तब से इस शो के कई किरदारों के बारे में बड़ी दिलचस्प बातें पता चल रही है।

आज हम आपको रामायण के रावण यानी अरविंद त्रिवेदी के बारे में मशहूर किस्सा बताने जा रहे हैं।यह बात उन दिनों की है जब रामायण के लिए ऑडिशन चल रहे थे.