शपथ लेने के बाद केजरीवाल ने किया ये बड़ा एलान, जानकर लोग हुए हैरान

वहीं मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘सरकार में मंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ लेने जा रहा हूं। दिल्ली की जनता का इस प्यार व सम्मान के लिए तहे दिल से आभार। ईमानदारी व एजुकेशन की पॉलिटिक्स के लिए जान भी हाज़िर है। ‘

बता दें केजरीवाल के सीएम पद की शपथ लेने के साथ मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन व राजेंद्र पाल गौतम मंत्री पद की शपथ लेंगे।

दिल्ली प्रशासन में सहयोग देने वाले विभिन्न क्षेत्रों के कुल 50 प्रतिनिधि विशिष्ट मेहमान हैं, जो केजरीवाल व नए मंत्रिमंडल के साथ मंच साझा करेंगे.

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप को भारी जनादेश मिला है। पार्टी ने 70 सीटों में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की जबकि बीजेपी केवल आठ सीटें हासिल कर सकी व कांग्रेस पार्टी की झोली खाली रही.

केजरीवाल आज तीसरी बार दिल्ली के सीएम पद की शपथ लेंगे। शपथग्रहण समारोह से पहले उन्होंने दिल्ली वालों को रामलीला मैदान आने का एक बार फिर न्योता दिया है।

केजरीवाल ने रविवार को ट्वीट किया, ‘आज तीसरी बार दिल्ली के सीएम की शपथ लूंगा. अपने बेटे को आशीर्वाद देने रामलीला मैदान जरूर आइएगा।