भगवान राम के बाद अब नेपाल ने गौतम बुद्ध को लेकर दिया ये बड़ा बयान, कहा ये भी…

पूरा अंतर्राष्ट्रीय समुदाय इससे वाकिफ है. इससे पहले नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने बेतुका दावा करते हुए भगवान राम को नेपाली बताया था. उन्होंने कहा था कि भगवान राम भारतीय नहीं हैं, वे नेपाली हैं.

इसके साथ ही प्रवक्ता ने कहा कि यह सच है कि बौद्ध धर्म नेपाल के बाद दुनिया के दूसरे हिस्सों में फैला. मामला संदेह और विवाद से परे है और इस तरह बहस का विषय नहीं हो सकता.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि ये निर्विवाद तथ्य है जो ऐतिहासिक और पुरातात्विक साक्ष्यों से सिद्ध होता है कि गौतम बुद्ध का जन्म लुंबिनी, नेपाल में हुआ था. गौतम बुद्ध का जन्मस्थान लुंबिनी युनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों में से एक है.

भगवान राम के बाद अब नेपाल ने गौतम बुद्ध को लेकर बयान दिया है जिससे विवाद हो गया है. नेपाल के विदेश मंत्रालय ने रविवार (Sunday) को अपने बयान में कहा कि गौतम बुद्ध नेपाल में पैदा हुए थे.