चीन के बाद पाकिस्तान ने LoC पर तैनात किए 20 हजार सैनिक, किया ये इशारा

भारत को अब चीन और पाकिस्तान के दो फ्रंट साथ ही जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से भी लड़ना होगा। सूत्रों के मुताबिक हाल के दिनों में चीन और पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों के बीच कई बैठकें हुई हैं। जिसेक बाद पाकिस्तान ने 20 हजार सैनिक तैनात किए हैं।

चीनी अधिकारी चरमपंथी समूह अल बदर से बातचीत कर रहे हैं ताकि जम्मू-कश्मीर में हिंसा भड़काई जा सके और भारत का ध्यान बांटा जा सके। इससे साफ संकेत मिलते हैं .

चीन और भारत आपस में मिले हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान ने जितने सैनिकों को तैनात किया है वह बालाकोट एयर स्ट्राइक के दौरान की गई तैनाती से कहीं ज्यादा हैं।

लद्दाख में भारत-चीन के तनाव का फा.दा उठाते हुए पाकिस्तान ने गिलगित-बाल्टिस्तान में LoC के नजदीक सेना की दो डिविजनों को तैनात किया है।

पाकिस्तानी सेना के LoC के नजदीक लगभग 20 हजार सैनिकों की तैनाती की है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान बारत पर दबाव बनाने के लिए ऐसा कर रहा है ताकि वह चारों तरफ से उलझ जाए। आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान यह सब चीन के इशारों पर कर रहा है।