ABVP ने आतंकी हमले के विरोध में किया प्रदर्शन

 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुल्लू इकाई द्वारा शुक्रवार को कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया गया व आतंकवाद के मसीहा पाकिस्तान का झंडा भी जलाया गया।

विद्यार्थी परिषद कुल्लू के इकाई अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने बताया आतंकी हमले के विरोध में कुल्लू कालेज से ढालपुर चौक तक कालेज के छात्रों के साथ रैली निकाली गई।

उन्होंने बताया कि जिस तरह से पाकिस्तान के द्वारा संचालित आतंकवाद के कायरतापूर्वक हमलों में जिस तरह भारतीय सेना ने अपने 40 जवान खोए, उसके विरोध में ये धरना प्रदर्शन किया गया।

केंद्र सरकार से मांग की गई कि आतंक के खात्मे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार से 40 के बदले 400 मांगे हिंदुस्तान।