Pakistan has seen the number of coronavirus infections skyrocket in recent days after the government relaxed a lockdown, citing economic necessity.

कोरोना की तीसरी लहर की चपेट में आया पाकितान , तेजी से बढ़ रहे मामले

पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में 42 लोगों की मौत हो गई. इस खतरनाक वायरस की वजह से पाक में अब तक 13,799 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 5,79,760 संक्रमित मरीज संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं.

 

तेजी से बढ़ते कोरोना के मामले पाक में चिंता बढ़ा रहे हैं. एक दिन पहले ही देश में पॉजिटिविटी रेट 8 फीसदी था, लेकिन एक ही दिन में यह 10 फीसदी के करीब पहुंच गया.

एक हफ्ता पहले ही NCOC ने देश में तेजी से बढ़ रहे मामलों पर गहरी चिंता जताई है. पाकिस्तान में वायरस की वजह से मौत की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. यह चेतावनी उस समय दी गई थी.

जब देश में पॉजिटिव रेट 5 फीसदी थी. सभी प्रांतों को दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन कराने को कहा गया था. यह देखा गया था कि बड़ी संख्या में लोगों ने मास्क पहनना छोड़ दिया था. यहां तक कि शीर्ष नेता भी बिना मास्क के ही दिख रहे हैं.

नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (NCOC) के आंकड़ों के मुताबिक नए मामलों के साथ पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 6,23,131 हो चुके हैं. सिंध प्रांत कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है.

यहां कुल मामले 2,62,796 हो चुके हैं. जबकि पंजाब में 1,95,087 मामले हैं. इसके अलावा खैबर पख्तूनख्वा में 78,653, बलूचिस्तान में 19,306, इस्लामाबाद में 50,843, गिलगित बाल्टिस्तान में 4,967 और पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में 11,483 संक्रमित मामले हैं.

दुनियाभर की तरह पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस कहर बरपाने को तैयार दिख रहा है. लगातार बढ़ते मामलों और लापरवाही के चलते इस देश में तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही थी.

अब यह डर साबित हुआ है. पाक में राष्ट्रीय पॉजिटिवटी रेट बढ़कर 9.46 फीसदी तक पहुंच चुका है. बीते 24 घंटे में 40,946 टेस्ट किए गए. इनमें से 3876 संक्रमित पाए गए हैं. इस दौरान 42 लोगों की मौत भी हो गई.