कोरोना से बढ़ते मुद्दों के बीच हुआ एक बड़ा खुलासा, इस बीमारी से पीड़ित लोगो की हर सेकंड पर हो रही…

दिल्ली में कोरोना के 2081 केस हो चुके हैं। इनमें से 431 लोग ठीक हो कर अपने घर जा चुके हैं। दिल्ली में 47 लोगों की कोरोना की वजह से मौत भी हुई है। कोरोना से मरने वाले इन 47 रोगियों में से 83 फीसदी लोग वे हैं

जिन्हें पहले से ही शुगर, हाई ब्लड प्रेशर या कोई और अन्य बीमारी थी। दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में अभी फिलहाल कोरोना के 1603 के एक्टिव मरीज हैं।

गौरतलब है कि पहले से गंभीर रोगों से ग्रसित लोगों में कोरोना उस बीमारी को और खराब कर देता है और उस वजह से उनकी मौत हो जाती है। इसको अंग्रेजी में को-मोरबिटी कहते हैं। जिन लोगों को को-मोरबिटी थी, ऐसे 83 प्रतिशत लोगों की मौत हुई है।

सरकार द्वारा किए गए आकलन के मुताबिक, कोरोनावायरस के कारण मरने वाले अधिकांश लोगों की उम्र 50 वर्ष से अधिक है। साथ ही यह लोग विभिन्न अन्य रोगों से भी ग्रस्त थे से भी ग्रस्त थे।