ब्राजील में हुआ ये बड़ा हादसा, 37 लोगों की हुई मौत

नागरिक सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि मृतकों के अलावा मिनस गेरैस राज्य से 25 लोग भी लापता हैं. राज्य की राजधानी बेलो होरिज़ोते में गुरुवार से शुक्रवार तक 24 घंटे के दौरान 171 मिमी (6.7 इंच) बारिश हुई थी.

 

यह 110 साल में सबसे ज़्यादा है. राज्य के गवर्नर जी जेमा ने 47 शहरों में आपातकाल की घोषणा कर दी है. उन्होंने बाढ़ और भूस्खलन में जान गंवाने वालों के लिए तीन दिन का शोक भी घोषित किया है.

दक्षिण पूर्वी ब्राजील में रिकॉर्ड स्तर की भारी बारिश होने से मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 37 हो गई. इस वजह से हजारों लोगों को अपने घरों को छोडऩे को मजबूर होना पड़ा है.