इस राज्य में अब बेवजह घूमने पर लगेगा 1000 रुपए का जुर्माना, गोवा में बनी टॉस फोर्स

यहां लॉकडाउन: दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में 31 मई तक लॉकडाउन है। बिहार और उत्तराखंड में 1 जून, झारखंड में 27 मई, ओडिशा और राजस्थान में 8 जून, पश्चिम बंगाल में 30 मई, गुजरात के 36 शहरों में 28 मई तक लॉकडाउन रहेगा। कर्नाटक में 7 जून तक लॉकडाउन रहेगा।

इन राज्यों में लॉकडाउन: 19 राज्यों में पूर्ण लॉकडाउन हैं। ये हैं-हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, मिजोरम, गोवा, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी।

इन राज्यों में कुछ छूट: 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में छूट के साथ लॉकडाउन है। ये हैं- पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मेघालय, नगालैंड, असम, मणिपुर, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश और गुजरात।

राजस्थान: जोधपुर जोन के पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने बताया-बिना मास्क पहनकर घूमने वालों के लिए जुर्माना 500 रुपए से बढ़ाकर 1,000 रुपए कर दिया गया है। पुलिस नाके पर चेकिंग कर रही है। कुछ नाकों पर टेस्टिंग का प्रावधान किया गया है। अनावश्यक रूप से घूमने वालों को संस्थागत क्वारंटाइन किया जा रहा है।

टेस्टिंग और वैक्सीन: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 22,17,320 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 33,48,11,496 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 20,39,087 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 20,06,62,456 हुआ।

 कोरोना की दूसरी लहर को काबू में करने विभिन्न राज्य अपने-अपने स्तर पर ठोस और कड़े कदम उठा रहे हैं। कई राज्यों में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। वहीं, कई राज्यों ने कहा है कि 1 जून के बाद धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होगी।

कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई को जीतने मेडिकल सेवाओं में भी लगातार सुधार हो रहा है। दवाओं, ऑक्सीजन और मेडिकल इक्विपमेंट्स की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध पुलिस एक्शन में है। त्रिपुरा में कल से 5 जून तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है।