शरीर को बैक्टीरिया मुक्त करने के लिए घर पर ऐसे बनाए बॉडी वॉश

मौसम में बदलाव साफ देखा जा सकता हैं और गर्मियों में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया हैं। गर्मियों के इन दिनों में पसीना आना, जलन, खुजली आदि समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। ऐसे में आपको जरूरत होती हैं एक ऐसे बॉडी वॉश की जो शरीर को बैक्टीरिया मुक्त करते हुए सफाई करे और दुर्गंध को दूर करे। तो आइये जानते हैं इस बॉडी वॉश के बारे में।

आवश्यक सामग्री

शहद – 1/2 कप
आलमंड ऑयल – 5 टेबलस्पून
रोज़ एसेंशियल ऑयल – 10 बूंदें
लेमन ग्रास एसेंशियल ऑयल – 5 बूंदें
कैस्टाइल सोप – 3/4 कप

बनाने और इस्तेमाल करने की विधि

– एक बाउल लें। – उसमें सभी चीजों को डालकर एक चम्मच की मदद से मिक्स करें।
– इसे ग्रीसी गाढ़ा पेस्ट बनने तक मिलाएं।
– आपका बॉडी वॉश बनकर तैयार है।
– इसे एयर टाइट कंटेनर में भरें और यूज करें।
– होममेड बॉडी वॉश को यूज करने के लिए इसे सूखे हाथों से कंटेनर से निकाले।
– इसे साबुन या स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें।
– नहाने के बाद शरीर को मुलायम तौलिए से साफ करें।
– इसके साथ ही माइल्ड मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।