महाराष्ट्र में खींचतान के बीच संघ विचारक का बड़ा दावा, कहा-2022 में शरद पवार बनेगे ये…

महाराष्ट्र में चल रहे सियासी दंगल के बीच बड़ी ही दंग कर देने वाली समाचार सामने आई है.  इस समाचार  से  सियासी  गलियारे में हलचल मच सकती है.

आरएसएस के एक बड़े विचारक ने दावा किया है कि एनसीपी चीफ शरद पवार 2022 में राष्ट्रपति बन सकते हैं. संघ विचारक दिलीप देवधर ने भविष्यवाणी करते हुए बोला है कि महाराष्ट्र में शनिवार को बीजेपी की सरकार बनाने में शरद पवार की भी मौन सहमति है, क्योंकि एनडीए 2022 में शरद पवार को राष्ट्रपति प्रत्याशी बनाकर तोहफा दे सकती है.

दिलीप देवधर ने यह भी दावा किया कि सुप्रिया सुले को जल्द ही पीएम नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में स्थान मिल सकती है. आरएसएस पर 43 पुस्तकें लिख चुके संघ विचारक दिलीप देवधर ने बोला कि संघ का एक धड़ा प्रसन्न है कि बीजेपी एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना रही है क्योंकि शिवसेना के अड़ियल रवैये से आरएसएस खफा है. महाराष्ट्र में चल रही सियासी ुतःपटक के बीच अब तक शरद पवार की तरफ से कोई भी आक्रामक बयान नहीं आया है. शरद पवार ने बीजेपी को लेकर कोई नकारात्मकता या आक्रामकता नहीं दर्शाई है.

देवधर ने बोला कि जैसे बिहार में नीतीश कुमार को बीजेपी से मिलाने के बदले रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति बनने का उपहार मिला, अच्छा उसी तरह ही शरद पवार के साथ भी ऐसा होने कि सम्भावना है. देवधर ने बोला कि प्रत्येक गठबंधन का एक धर्म होता है, उसका पालन करने का दिखावा भी करना पड़ता है. उन्होंने बोला कि यह बात याद रखने वाली है कि पवार ने सोनिया गांधी को इटली की निवासी बताते हुए कांग्रेस पार्टी को तोड़कर एनसीपी का गठन किया था. देवधर ने बोला कि 2014 में शरद पवार ने बगैर मांगें समर्थन दिया था  इस बार वे नए फार्मूले के साथ आए हैं.