Google ने अपने यूजर्स को दिया एक बड़ा झटका, अब बंद करेगा यह सर्विस

Google ने अपने यूजर्स को एक बड़ा झटका दिया है। दरअसल, Google जल्द ही अपनी एक सर्विस बंद करने जा रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Google अपनी क्लाउड बेस्ड सर्विस Cloud Print को अगले साल 2020 में बंद करने की तैयारी में है। इसकी जानकारी गूगल में अपने सपोर्ट पेज पर एक ब्लॉग पोस्ट करके दिया है। इसमें बताया गया है कि, 31 दिसंबर 2020 को इसका सपोर्ट बंद कर दिया जाएगा और 1 जनवरी, 2021 के बाद कोई भी ऑपरेटिंग यूजर इस सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पायेगा।

Google Cloud Print कैसे करता है काम

जानकारी के मुताबिक, कंपनी की ओर से यह सेवा साल 2010 में शुरु की गई थी और क्लाउड प्रिंट (Cloud Print) सर्विस अभी भी बीटा वर्जन में है। यानि की इसके साथ अभी भी बीटा टैग लगा हुआ है। कंपनी की Cloud Print सर्विस एक ऐसी सर्विस है जो डेस्कटॉप को तो सपोर्ट करती ही हैं, लेकिन इसके अलावा ये मोबाइल को भी सपोर्ट करती है।