8 साल पहले आज ही के दिन सचिन ने बनाया था बांग्लादेश के ख़िलाफ़ वनडे मैच में ये अटूट रिकॉर्ड

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के मैदान पर दर्जनों ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जो आज तक अटूट हैं और अगले कई दशक तक अटूट रहने वाले हैं. ऐसा ही एक वर्ल्ड रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन बनाया था. सचिन तेंदुलकर ने 8 साल पहले आज ही के दिन बांग्लादेश के ख़िलाफ़ वनडे मैच में शतक जड़ शतकों का महाशतक पूरा किया था. इस दिन क्रिकेट इतिहास में ऐसा सचिन ने ऐसा कीर्तिमान बनाया था जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी.

एशिया कप टूर्नामेंट के दौरान बांग्लादेश का शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम मीरपुर इस ऐतिहासिक लम्हे का गवाह बना था. जब बांग्लादेश के खिलाफ सचिन तेंदुलकर ने 114 रनों की पारी खेलकर यह उपलब्धि हासिल की थी.

सचिन तेंदुलकर का वनडे में ये 49वां शतक था और इससे पहले वो टेस्ट मैचों में 51 शतक लगा चुके थे. इस तरह सचिन 100 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं.
हालांकि सचिन को अपने 99वें शतक से 100वें शतक तक पहुंचने में करीब एक साल तक का समय लग गया था. लेकिन 16 मार्च 2012 को सचिन का बल्ला चला और 100वां शतक निकला.