63 सालो से नही नहाया ये व्यक्ति, वजह जानकर चौक गए लोग

नहाने की बात पर उल्टा कहना है कि यदि उनके शरीर पर एक बूंद भी पानी गिर जाता है तो वे बीमार पड़ जाते हैं। है ना अचंभित कर देने वाली बात और इतना ही नहीं अमो हाजी को दुनिया के सबसे गंदे इंसान की उपाधि सिर्फ इसलिए ही नहीं मिली है बल्कि हाजी के बारे में और भी ऐसी कई आश्चर्यजनक जानकारियां है जो कि बेहद हैरान कर देने वाली है।

 

दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान हाजी ने बताया कि उन्होंने ये लाइफस्टाइल जवानी में आए बहुत से उतार-चढ़ाव के बाद चुना। खबर के मुताबिक हाजी को किसी भी मामले में सफाई से शख्त नफरत है, यहां तक कि वे खाने में भी किसी तरह कि कोई सफाई नहीं बरतते, मरे हुए जानवरों का मांस खाते हैं।

खाली वक्त में अमो हाजी सीगार पीना पसन्द करते हैं जिसकी नली जानवरों के मल से भरी होती है और वो रात बिताने के लिए किसी खंडहर का इस्तेमाल करते हैं।

इसके अलावा वो दिनभर में करीब 5 लीटर पानी पीते हैं, जिसके लिए वो ऑयल के टीनों का इस्तेमाल करते हैं।इस बात को तो सभी मानते होंगे कि इंसान जितनी स्वच्छता से रहे उसकी उम्र उतनी ही बढ़ती है.

उतना ही स्वस्थ रहता है और उतना ही निरोगी भी। मगर दुनिया के सबसे गंदे इस शख्स ने इस बात का मानों झुठला ही दिया है।

जी हां, हम आपको बता दें कि दुनिया में एक ऐसा भी आदमी है जो बरसों से नहीं नहाया है मगर फिर भी वह बिल्कुल स्वस्थ है।

यदि उसकी जगह कोई और होता तो अब तक शायद गंदगी के कारण पागल हो गया होता या फिर किसी बीमारी की वजह से मर चुका होता।

 

मगर आपको ये जानकर बेहद हैरानी होगी कि तेहरान में रहने वाले 86 वर्षीय अमो हाजी 1, 5 या फिर 10 साल से नहीं बल्कि पूरे 63 सालों से नहीं नहाएं हैं।