59 फीसदी तक पहुंचा नेटवर्क18 का बाजार शेयर, तीन पायदान की लगाई छलांग

Network18 ने अप्रैल, 2019 में यूजर्स की संख्या में बड़ी छलांग लगाई है कॉमस्कोर मोबाइल रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल 2019 में नेटवर्क18 की सभी वेबसाइट्स के कुल यूजर्स की संख्या मार्च के मुकाबले 33 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 154.19 मिलियन (15.41 करोड़) पहुंच गई है वहीं, News18 हिंदी ने तीन पायदान की छलांग लगाते हुए लाइवहिंदुस्तान, भास्कर  नवभारत टाइम्स को पीछे छोड़ दिया है

कॉमस्कोर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वेबसाइट्स के यूजर्स, ब्रांड्स  कंज्यूमर विहेवियर का आकलन करती है कॉमस्कोर की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, शानदार बढ़ोतरी के साथ हिंदी की न्यूज वेबसाइटों में न्यूज18 हिंदी शीर्ष तीन में शामिल होकर तीसरे पायदान पर पहुंच गई है आज तक पहले  अमर उजाला दूसरे पायदान पर है

नेटवर्क18 का बाजार शेयर पहुंचा 59 फीसदी
नेटवर्क18 का बाजार शेयर मार्च के 44 प्रतिशत से बढ़कर अप्रैल में 59 प्रतिशत हो गया है बाजार शेयर में वृद्धि के मुद्दे में नेटवर्क18 ने अपने प्रतिद्वंद्वी इंडिया टुडे ग्रुप को भी पछाड़ दिया है इंडिया टुडे ग्रुप का बाजार शेयर अप्रैल में 51 प्रतिशत हो गया है भारतीय भाषाओं के मुद्दे में News18 India नवभारत टाइम्स की साइट्स को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 पर पहुंच गई है News18 India क्लस्टर की सभी वेबसाइट्स ने शानदार प्रदर्शन किया है

क्षेत्रीय भाषाओं के मुद्दे में आगे बढ़ा नेटवर्क18
अप्रैल में डेलीहंट, एनडीटीवी, एचटी मीडिया ग्रुप से बहुत आगे निकलते हुए News18.com के यूजर्स की संख्या 8.03 करोड़ पहुंच गई है News18.com ने प्रतिद्वंद्वी वेबसाइटों में अपनी दूसरी रैंक बरकरार रखी है इसके अतिरिक्त तमिल भाषी न्यूज वेबसाइट के मुद्दे में न्यूज18 तमिल दो पायदान की छलांग लगाते हुए तीसरे पायदान पर पहुंच गई है गुजराती भाषी साइट्स में न्यूज18 गुजराती दिव्य भास्कर को पछाड़कर नंबर 1 हो गई है दिव्य भास्कर नंबर 2 पर खिसक गई है वहीं, बंगाली भाषा में न्यूज18 बांग्ला एक स्थाल चढ़कर दूसरे पायदान पर पहुंच गई है न्यूज18 कन्नड़ विजय कर्नाटक  कन्नड़ प्रभा से आगे निकलकर नंबर 2 पर पहुंच गई है

न्यूज18 लोकमत  तेलुगु ने भी पंजीकृत की बढ़त

न्यूज18 तेलुगु इनाडु से आगे निकलकर दूसरे पायदान पर पहुंच गई है न्यूज18 की मलयालम वेबसाइट ने तीसरा जगह बरकरार रखा है न्यूज18 की मराठी वेबसाइट न्यूज18 लोकमत बढ़त बनाते हुए चौथे नंबर पर पहुंच गई है एबीपी माझा  दिव्य मराठी न्यूज18 लोकमत से निचले पायदानों पर हैा कॉमस्कोर के आंकड़ों के मुताबिक, नेटवर्क की अन्य वेबसाइट्स ने भी शानदार प्रदर्शन किया है