देश में लॉकडाउन के 21वें दिन 10363 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आकड़ा व 339 मरीजों की मौत

कोरोना वायरस  का कहर देश और दुनिया में लगातार जारी है। भारत में भी कोरोना वायरस के संक्रमण का आंकड़ा 10,363 हो गया है और इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 339 हो गई। आज देश में लॉकडाउन का 21वां दिन है। साथ ही पीएम मोदी ने देश में लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को संक्रमितों की कुल संख्या 10363 तक पहुंच गई और मृतकों की संख्या 339 हो गई. इसके मुताबिक, 1035 मरीजों को सेहत में सुधार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. भारत में आज लॉकडाउन का अंतिम दिन है.

सभी का यही सुझाव है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाए। कई राज्य तो पहले से ही लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला कर चुके हैं। साथियों, सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए ये तय किया गया है कि भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाना पड़ेगा: पीएम मोदी