बिग बॉस 14 : अभिनव के जाते ही अली गोनी और रुबीना के बीच हुआ ये, देख फैन्स भी हुए हैरान

रुबीना अपनी बहन ज्योतिका, निक्की और जान के साथ मिलकर प्लानिंग करती हैं. तो देवोलीना को पारस अपना शरारत से भरा गुरुमंत्र देते हैं. अली और राहुल मिलकर अपना खेल तोशी और जैस्मिन को समझाते हैं. बुधवार के एपिसोड में देवोलीना और निकी तंबोली ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क से बाहर हो गए हैं.

टेलीविजन का सबसे चर्चित शो ‘बिग बॉस 14’ अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. कुछ दिनों के बाद फिनाले है और फिनाले से पहले बिग बॉस के घर में सभी कंटेस्टेंट्स के बीच आगे निकलने की होड़ लगी हुई है.

हाल ही में शो में कंटेस्टेंट्स के कनेक्शंस की एंट्री हुई है, जिसके बाद घर में अलग-अलग रंग दिखाई दे रहे हैं. ‘बिग बॉस 14’ के कंटेस्टेंट्स को फिनाले से पहले ‘टिकट टू फिनाले’ (Ticket To Finale) टास्क मिला है. खबर है इस टास्क में अली गोनी और राहुल वैद्य को पछाड़कर रुबीना दिलैक ‘टिकट टू फिनाले’ का टिकट लेकर जाने वाली हैं.