150 अंकों के पार सेंसेक्‍स

कारोबारी सप्‍ताह के पहले दिन शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी हरे निशान के साथ ओपन हुए हैं। फिलहाल, इस समय बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्‍स सेंसेक्‍स जहां 148.92 अंकों पर 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 34464.16 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा है तो वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्‍स निफ्टी भी 33.70 अंकों पर 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 10337.20 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा है।

Image result for 150 अंकों के पार सेंसेक्‍स

मिडकैप और स्‍मॉलकैप शेयरों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। बीएसई के मिडकैप इंडेक्‍स इस समय जहां 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 14088.65 के स्‍तर पर कारोबार कर रह हे हैं। तो वहीं बीएसई के स्‍मॉलकैप इंडेक्‍स -0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 14044.04 के स्‍तर पर कारोबार कर रहे हैं। .

तो वहीं निफ्टी बैंक आज 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 25193.00 के स्‍तर पर कारोबार हो रहा है जबकि निफ्टी के आईटी सेक्‍टर -0.7 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं। .

बीएसई के एफएमसीजी और हेल्‍थकेयर सेक्‍टर बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं जबकि बीएसई के कैप गुड्स, कॉन्‍स ड्यूरेबल्‍स, ऑयल एण्‍ड गैस और बीएसई मेटल गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

आज की टॉप गेनर्स कंपनियों की बात करें तो इंडियाबुल्‍स एचएसजी, अदानी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, इचर मोटर्स और एचडीएफसी बैंक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं जबकि टॉप लूजर्स कंपनियों में यस बैंक, टेक महिंद्रा, आईओसी, एचपीसीएल और बीपीसीएल गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

एशियाई बाजार आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। इस समय जापान का बाजार निक्‍केई जहां 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 22614.43 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा है तो वहीं स्‍ट्रेट्स टाइम्‍स 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है और हैंग सेंग 2.4 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।