यौन उत्पीड़न की कहानियों से गुस्से में रवीना

एक्ट्रेस रवीना टंडन #MeToo अभियान में महिलाओं की कहानी सुनकर काफी दुखी और गुस्से में हैं। रवीना ने कहा कि भले ही वो कभी यौन उत्पीड़न का शिकार नहीं रहीं, लेकिन महिलाओं से गलत तरह से पेश आने की अनगिनत कहानियों से वो काफी गुस्से में हैं। उन्होंने कहा कि वो कभी यौन उत्पीड़न का शिकार नहीं रहीं, लेकिन उन्होंने प्रोफेशनल हैरेसमेंट झेला है, इसलिए वो इस पीड़ा को अच्छी तरह समझ सकती हैं। बता दें कि #MeToo अभियान के तहत बॉलीवुड से कई नामी सितारों का नाम इसमें सामने आया है।

Image result for यौन उत्पीड़न की कहानियों से गुस्से में रवीना

‘यौन उत्पीड़न नहीं हुआ, लेकिन प्रोफेशनल हैरेसमेंट झेला है’

यौन उत्पीड़न की खबरों से दुखी रवीना टंडन ने पीटीआई से कहा, ‘मैं कभी यौन उत्पीड़न का शिकार नहीं रही, क्योंकि मैं उनमें से नहीं थी जो सहते रहते। मैं इसका जवाब देती, लेकिन मैं उन लड़कियों का दर्द समझ सकती हूं जो इससे गुजरी हैं। ये कहानियां दिल तोड़ लेने वाली हैं। ये मुझे गुस्सा दिलाती हैं। मेंने प्रोफेशनल हैरेसमेंट देखा है। कुछ फिल्में भी खोई हैं। कुछ महिला पत्रकार भी थे, जो अपनी मैगजीन और अखबारों में हमारी इज्जत उछालती थीं। जैसे हमें झूठा और न जानें क्या-क्या।’ रवीना ने कहा कि ये महिला पत्रकार हीरो की मदद करती थीं।Image result for यौन उत्पीड़न की कहानियों से गुस्से में रवीना

एक्टर्स की पत्नियों पर रवीना ने साधा था निशाना

रवीना ने कहा कि वो दौर उनके लिए काफी बुरा था। उनकी छवि खराब करने की कोशिश की गई थी। कुछ दिन पहले #MeToo पर बोलते हुए रवीना ने एक्टर्स की गर्लफ्रेंड्स और पत्नियों पर भी निशाना साधा था। इसपर रवीना ने कहा कि कभी-कभी महिलाओं की जलन हीरोइन को उनके ब्वॉयफ्रेंड या पति की फिल्म से निकलवा देती हैं। उन्होंने कहा, ‘और ये गलत है। ये भले सेक्सुअल हैरेसमेंट न हो, लेकिन ये प्रोफेशनल हैरेसमेंट है। कॉन्ट्रैक्ट में क्लॉज मजबूत होने जरूरी हैं। अगर कुछ खास लोगों को उन एक्ट्रेसेस के साथ काम करने में तकलीफ है, तो वो फिल्म से हट जाएं। एक लड़की का करियर क्यों बर्बाद करते हो?’Related image

यौन उत्पीड़न पर सिंटा की कमेटी का हिस्सा होंगी रवीना

#MeToo में महिलाओं की मुखर आवाज देखकर रवीना काफी खुश हैं। उन्होंने उम्मीद जताई की इससे बड़ा बदलाव आएगा। ‘हम मौका खो चुके हैं। और ये देखकर अच्छा लगता है कि महिलाओं को अब चारों ओर से सपोर्ट मिल रहा है। ये अभियान अब यहीं रहेगा और वर्कप्लेस पर जरूरी बदलाव लेकर आएगा। पहले प्रोड्यूसर्स गिल्ड हीरो के खिलाफ एक्शन लेने से डरते थे, लेकिन अब उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।’ पिछले हफ्ते ही सिने एंड टीवी आर्टिस्ट असोसिएशन (CINTAA) ने घोषणा की थी कि वो इंडस्ट्री में होने वाले यौन उत्पीड़न के मुद्दों को देखने के लिए एक कमेटी गठित करेगा जिसका हिस्सा रवीना टंडन और स्वरा भास्कर होंगे।