अयोध्या मे शुरू हुई 14 कोसी परिक्रमा, उमड़ा आस्था का सैलाब

राम नगरी अयोध्या में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। राम की नगरी में 14 कोसी परिक्रमा का शुभारंभ हो गया है। भगवान राम के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं ने परिक्रमा शुरू की। 14 कोस परिक्रमा अक्षय नवमी के मौके पर की जाती है।

पिछले दो वर्ष से कोरोना के चलते परिक्रमा प्रभावित थी। मंदिर निर्माण शुरू होने के बाद श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। परिक्रमा शुक्रवार को पूरे दिन और रात भर चलेगी।

शनिवार को सुबह 8.33 पर समापन होगा। परिक्रमा पथ पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। प्रशासन के साथ स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से कई स्थानों पर शिविर लगाकर श्रद्धालुओं की सेवा की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी शिविर लगाया गया है। यहां जरूरत पड़ने पर प्रारंभिक उपचार की सुविधा उपलब्ध है।