होंठों के कालेपन को दूर करने के लिए अपनाएं ये आसान सी टिप्स

आइये जानते हैं उन उपायों को।आज हम आपको कुछ ऐसे आसान घरेलू उपाय बताएंगे जिसमें आप तिल के तेल को शामिल कर होंठों का कालापन दूर कर सकती हैं- सामग्री 1/2 छोटा चम्‍मच तिल का तेल चुटकीभर हल्‍दी

विधि एक बाउल में तिल के तेल में हल्‍दी पाउडर को मिक्‍स करें। इस होममेड लिप मास्‍क को होंठों पर लगाएं। 30 मिनट के लिए इस लिप मास्‍क को लगा हुआ छोड़ दें। बाद में होंठों को पानी से साफ कर लें।

और अगर होंठ ही सुन्दर ना हो तो आपके आकर्षण का क्या होगा। क्योंकि फर्स्ट इम्प्रैशन इस द लास्ट इम्प्रैशन। इसलिए ख़ूबसूरत दिखने के लिए होंठों का सुन्दर होना बहुत जरूरी हैं। तो आज हम आपके लिए लेकर आये हैं वो उपाय जिनसे आप अपने होंठों को खूबसूरत बना सकें।

हर लड़की चाहती हैं कि वह खूबसूरत दिखे और लड़कों के आकर्षण का केंद्र बनें। इस आकर्षण को बढाने में सबसे बड़ा योगदान होता हैं होंठों का। एक रिसर्च से पता चला है कि लड़कों की पहली नजर लड़कियों के होंठों पर ही जाती हैं।