हिंदुस्तान में इस दिन लांच होगी KTM 250 Adventure , जानिए ये है कीमत

परफॉर्मेंस की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक इस नयी एडवेंचर बाइक में 248.8 सीसी का सिंगल-सिलिंडर वाला लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है. इसका इंजन 30 bp की मैक्सिमम क्षमता व 24 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा. हालांकि, ऑफ रोडिंग के मुताबिक इसमें गियर रेशियो को बदला जा सकता है.

 

लंबी दूरी व किसी भी रास्ते पर शानदार राइडिंग अनुभव के लिए इसमें बड़ा फ्रंट सस्पेंशन व रियर में अडजस्टेबल रियर मोनोशॉक दिया जा सकता है. कंपनी इसमें समान लाइटवेट ट्रेलिस फ्रेम व ब्रेकिंग फीचर दे सकती है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसे भारतीय मार्केट में करीब 2.35 लाख रुपये की एक्स-शोरूम मूल्य में लॉन्च कर सकती है. कंपनी इसे फेस्टिव सीजन में लॉन्च करेगी, ऐसे में इसे ग्राहकों का बेहतर साथ भी मिल सकता है.

KTM 250 Adventure हिंदुस्तान में लॉन्च के लिए तैयार है. इस एडवेंचर बाइक को टेस्टिंग के दौरान कई बार भारतीय सड़कों पर देखा गया है. औनलाइन इंटरनेट व सोशल मीडिया पर इसकी कीमतों व स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कई दावे किए जा रहे हैं. ऐसे में रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसे अगले महीने यानी कि अक्टूबर 2020 में हिंदुस्तान में लॉन्च कर सकती है.