हरे प्याज का इस्तेमाल करने से मिलता है ये फायदा

हरे प्याज में विटामिन ए की मात्रा बहुत प्रचुर होती है। विटामिन के साथ एंटी ऑक्सिडेंट होने की वजह से ये एक साथ मिलकर फेफड़ों के कैंसर आपकी सेहत की रक्षा भी करता है और कैंसर होने बचाते हैं।

 

एंटीऑक्सीडेंट्स की अधिकता वाले हरे प्याज में एंटीबैक्टीरियल व एंटीवायरल गुण हैं जो शरीर को संक्रमण से मुक्त भी रखते हैं। इसके सेवन से जुकाम, फ्लू, मौसमी बुखार का रिस्क बहुत कम होता है। वहीं विटामिन ए भी कई बीमारियों को दूर करने का काम करता है।

हरे प्याज में एंटीऑक्सीडेंट्स की बहुत अधिकता होती है जो कोशिकाओं की क्षति भी रोकते हैं। इसमें विटामिन सी अधिक मात्रा में है जो कोलेस्ट्रॉल को घटाता है और बीपी संतुलित रखता है। इसमें सल्फर भी है जो दिल के रोगों को दूर रखने में बहुत मदद करता है।

हरे प्याज में साधारण प्याज से भी बहुत ज्यादा फाइबर होते हैं. अगर आप 100 ग्राम हरे प्याज खाते हैं तो आपको 2.6 ग्राम फाइबर और आवश्यक तत्व प्राप्त होते हैं। साथ ही इसमें विटामिन सी के साथ-साथ विटामिन के भी बहुत अच्छी मात्रा में है जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मददगार है।

हरी प्याज स्वाद के साथ साथ आपका वजन भी बहुत कंट्रोल करता है। इससे आपका स्वाद तो बढ़ता ही है और कैलोरी भी बहुत कंट्रोल में रहती है। बता दें कि अगर आप इसकी 100 ग्राम पत्तियां खाते हैं तो आपको 31 कैलोरी मिलेगी।

आप प्याज का उपयोग सलाद, सब्जी या किसी डिश का स्वाद बढ़ाने के लिए करते होंगे, वहीं आपके खाने के स्वाद बढ़ाने वाला यह प्याज आपकी हेल्थ के लिए भी बहुत अच्छा होता है।

उसी तरह से पत्ते वाला यानि हरा प्याज भी आपकी सेहत के लिए बहुत अधिक फायदेमंद होता है और यह कई बीमारियों को आपके शरीर से दूर रखने की कोशिश भी करता है। आइए जानते हैं ये हरा प्याज आपकी सेहत के लिए किस तरह से बहुत ज्यादा फायदेमंद है।