हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री के घर CBI ने मारा छापा

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के रोहतक स्थित घर पर सीबीआई ने छापा मारा है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त सीबीआई ने छापा मारा उस वक्त हुड्डा अपने घर पर मौजूद थे. हुड्डा इन दिनों जींद सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला के लिए कैंपेनिंग में जुटे हैं.

अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, ये छापेमारी जमीन आवंटन में हुई गड़बड़ी से संबंधित मामले में हुई है. सीबीआई ने रोहतक के अलावा नई दिल्ली और एनसीआर में 30 अन्य जगहों पर भी छापे मारे हैं.

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह सीबीआई ने अचानक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के रोहतक में मॉडल टाउन स्थित आवास पर छापा मारा. एसपी सीबीआई की अगुवाई में एक टीम हुड्डा के घर पहुंची है.

इस समय घर के अंदर सीबीआई के कई अधिकारी मौजूद हैं. पूरे घर की तलाशी ली जा रही है.