स्पाइस जेट की फ्लाइट में लोगो ने टेप से चिपकाया ये, वायरल हुई फोटो

मुंबई (Mumbai) से दिल्ली (Delhi) के लिए आ रहे स्पाइस जेट (Spice Jet) के विमान (Aeroplane) में बैठे यात्री उस समय चौंक गए जब विमान की ‌एक खिड़की का कांच टूटा हुआ था

चौंकाने वाली बात यह थी कि इसे बदलने के बजाए इस पर सैलो टेप लगा दिया गया था इस बारे में एक यात्री ने अपने ट्विटर हैंडल (Twitter) से एयरलाइंस की इस लापरवाही का फोटो पोस्ट किया बताया जा रहा है कि पांच नवंबर को स्पाइसजेट विमान ने मुंबई से दिल्ली लैंड किया था इसकी फ्लाइट संख्या एसजी 8152 (वीटी एसवाईजी) थी

किसी को तो पता था
फोटो पोस्ट करने वाले यात्री का नाम हरिहरन शंकरन है शंकरन के पोस्ट पर कंपनी ने एक सामान्य जवाब दिया कि यात्रियों की सुरक्षा उसकी अहमियत है इसके बाद शंकरन ने सवाल किया कि यदि वहां पर सैलोटेप लगाया गया है तो इससे बात से यह साफ है कि किसी न किसी को इस टूटी खिड़की के बारे में जानकारी थी तो क्यों इसे ठीक नहीं किया गया

मामला बढ़ने पर दी सफाई

टकराव बढ़ने पर स्पाइस जेट ने इस बारे में एक ट्वीट कर सफाई दी कंपनी ने लिखा कि कांच पर जो दरार थी वो अंदर की तरफ थी इस ग्लास का प्रयोग बाहरी कांच का नुकसान न हो इसलिए किया जाता है इसकेचलते कोई भी तकनीकी समस्या नहीं आती है समस्या को उसी दिन ठीक कर दिया गया

क्या हो जब विमान का कांच टूट जाए
बता दें कि यदि हवाई यात्रा के दौरान विमान का कांच टूट जाता है तो बड़ी समस्या हो सकती है ऐसे में विमान के अंदर उपस्थित दबाव समाप्त हो जाएगा  बाहरी हवा तेजी से अंदर आएगी इसके साथ ही अंदर का तापमान तेजी से गिरेगा  विमान में सांस लेना भी कठिन हो जाएगा अधिक ऊंचाई होने पर विमान को बहुत ज्यादा नुकसान भी होने कि सम्भावना है  यह हादसे का कारण बन सकता है