सेंसेक्स 553.82 अंक की गिरावट के साथ, निफ्टी 11,830.25 अंको पर जाकर हुआ बंद

शेयर मार्केट में गुरुवार को नुकसान में रहा. सेंसेक्स 553.82 अंक की गिरावट के साथ 39,529.72 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान 602 अंक गिरकर 39,481.15 के स्तर तक आ गया था. निफ्टी की क्लोजिंग 177.90 प्वाइंट नीचे 11,843.75 पर हुई. इंट्रा-डे में 191 अंक फिसलकर 11,830.25 का निचला छू लिया था.

बैंकिंग, एनर्जी  कैपिटल गुड्स कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का ज्यादा दबाव रहा. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मौद्रिक नीति के ऐलान के बाद मार्केट में गिरावट तेज हो गई.कारोबारियों का बोलना है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट तो घटाई लेकिन मार्केट को इस बात का इंतजार था कि तरलता बढ़ाने के  बैंकिंग सेक्टर के संकट के निवारण के लिए विशेष कदम उठाए जाएंगे.

सेंसेक्स के 30 में से 22  निफ्टी के 50 में से 36 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. डीएचएफएल का शेयर 16% नुकसान में रहा. कंपनी के लोन की रेटिंग डाउनग्रेड होने से शेयर पर प्रभावपड़ा है.

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

शेयर गिरावट
गेल 11.49%
इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 7.73%
इंडसइंड बैंक 6.84%
यस बैंक 5.86%
एसबीआई 4.57%

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

शेयर बढ़त
कोल इंडिया 2.96%
टाइटन 1.76%
हीरो मोटोकॉर्प 1.50%
एनटीपीसी 1.30%
पावर ग्रिड 1.06%